अम्बाला-ऊना ट्रेन में लगी आग
खरड़, 2 जुलाई (निस)। आज शाम अम्बाला से अंब (ऊना) जा रही पैसेंजर टे्रन के खरड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही अचानक ट्रेन से कई डिब्बों के नीचे से अचानक धुआं निकलने के बाद आग लग जाने के कारण सवारियों में अफरा-तफरी मच गई परंतु आग पर तुरंत काबू पा लेने के कारण टे्रन में सवार सभी सवारियां बाल-बाल बच गई। खरड़ रेलवे स्टेशन मास्टर शंभू शरन ने बताया कि सात डिब्बों वाली पैसेंजर गाड़ी अंबाला से अंब जा रही थी। ट्रेन के चालक के अनुसार जब यह ट्रेन खरड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो अचानक इसके पहिये जाम हो गए और ट्रेन के नीचे कई स्थानों पर लैदरों को आग लग गई जिस कारण ट्रेन को एकदम रोकना पड़ा। समय रहते स्टेशन पर आग से बचाव के इंतजाम आदि उपलब्ध रहने के कारण आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन लगभग शाम 6 बजे के करीब खरड़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी और इसे ठीक करके 6.25 बजे अंब के लिए रवाना कर दिया गया। ट्रेन के चालक बहादुर सिंह ने रेलवे स्टेशन मास्टर को लिखित में बताया कि ट्रेन को ठीक कर दिया है और यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आगे जा सकती है। इस पर स्टेशन मास्टर ने रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचित करके ट्रेन को आगे भेज दिया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस दल बल,फायर ब्रिगेड की गाड़ी तथा अस्पताल की एंबूलेंस गाडिय़ां रेलवे स्टेशन की ओर दौडऩी शुरू हो गई।
ट्रेन में सवार कुछ लोगों ने बताया खरड़ रेलवे स्टेशन पर बहुत ज्यादा सवारियां इस ट्रेन का इंजतार कर रही थी परंतु लोगों को जैसे ही ट्रेन में आग लग जाने की सूचना मिली तो वह वापस अपने घरों को आ गए। लोगों ने बताया कि इस ट्रेन में काफी भीड़ होती है, इसलिए रेलवे विभाग को इसमें और डिब्बे लगाने चाहिए। लोगों ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा चलाई जा रही पैसेंजर गाडिय़ों में पीने के पानी की सुविधा न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे स्टेशन पर जब टे्रन को आग लगने की घटना हुई तो विभाग का एक कर्मचारी बिना यूनिफार्म के स्टेशन से दूर कहीं बाहर घूम रहा था जिसे खरड़ पुलिस ने वायरलैस द्वारा आग लगने की सूचना दी।